Responsive Ads Here

Friday, 27 April 2018

Letest current affairs

दुनिया के 10 सबसे कैशलेस देश ! सबसे ज्यादा कैशलेस अर्थव्यवस्था



(Cashless country) सबसे ज्यादा कैशलेस अर्थव्यवस्था दुनिया के 10 सबसे कैशलेस देश

दोस्तों आज में आप लोगो को दुनियाँ के 10 कैशलेश देशो के नाम बताने वाला हूँ l जोकी दुनियाँ में सब से ज्यादा कैशलेश है अभी के मामले मेंl
दोस्तों कैशलेश होने के बहुत सारे फायदा होता है, क्राइम, घूसखोरी, ब्लैक धंधा सब हद तक रुकजाता है l और आज हमारा देश भी कैशलेश के और कदम बढ़ा रहा हैl आने वाले भविष्य में बहुत ही फायदा होने वाला है l और इसी दुनियाँ के भीर में 10 ऐसे देश है, जो आज हद तक कैशलेश है l

1. बेल्जियम:- फिलहाल बेल्जियम दुनिया का सबसे ज्यादा कैशलेस देश है जहां कुल कंज्यूमर पेमेंट का 93 फीसदी कैशलेस होता है. देश की 86 फीसदी आबादी के पास डेबिट कार्ड है. वहां अगर तीन हजार यूरो से ज्यादा कैश का लेन-देन किया तो सवा दो लाख यूरो तक का जुर्माना हो सकता है. (Cashless country)

2. फ्रांस:- फ्रांस में 69 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है, हालांकि कुल कंज्यूमर पेमेंट का 92 फीसदी हिस्सा कैशलेस होता है. फ्रांस में तीन हजार यूरो से ज्यादा कैश के लेन-देन की अनुमति नहीं है.(Cashless country)

3. कनाडा:- कनाडा में कुल कंज्यूमर पेमेंट का 90 फीसदी कैशलेस होता है जबकि देश के 88 फीसदी लोगों के पास डेबिट कार्ड है. वैसे, कनाडा ने 2013 से सेंट के सिक्के बनाना बंद कर दिया है. यानी वहां भी कैशलेस होने पर ज्यादा से ज्यादा जोर है.(Cashless country)

4. ब्रिटेन:- लंदन की मशहूर डबल डेकर बस में चढ़ने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास या तो ‘ओइस्टर कार्ड’ हो या प्रिपेड टिकट, क्योंकि इसमें कैश नहीं चलता. वैसे पूरे ब्रिटेन में कैश का चलन घट रहा है. कुल कंज्यूमर पेमेंट का 89 कैशलेस ही होता है और 88 फीसदी लोगों के पास डेबिट कार्ड हैं.(Cashless country)

5. स्वीडन:- स्वीडन में 2008 में जहां 110 बैंक डकैतियां हुईं, वहीं 2011 में इतनी संख्या घटकर 16 रह गई. वजह है बैंकों में कम से कम कैश होना. कैशलेस देशों की सूची में स्वीडन पांचवें नंबर पर है जहां कंज्यूमर पेमेंट का 89 फीसदी हिस्सा कैशलेस है. देश के 96 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है.(Cashless country)

6. ऑस्ट्रेलिया:- ऑस्ट्रेलिया में 79 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है जबकि कंज्यूमर पेमेंट का 86 प्रतिशत कैशलेस होता है. वहां कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई आयोजन होते हैं.(Cashless country)

7. नीदरलैंड्स:- नीदरलैंड्स ने कैशलेस होने के मामले में खासी प्रगति की है जहां कुल कंज्यूमर पेमेंट का 85 फीसदी पेमेंट कैशलेस हो रहा है. देश के 98 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है. राजधानी एम्सटरडैम में पार्किंग वाले तक कैश नहीं लेते, सिर्फ कार्ड से ही पेमेंट होता है.(Cashless country)

8. अमेरिका:- अमेरिका में 72 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है जबकि कुल कंज्यूमर पेमेंट का 80 फीसदी पेमेंट कैशलेस होता है. हालत यह है कि वहां एटीएम मशीनों की प्रासंगिकता पर सवाल उठने लगे हैं.(Cashless country)

9. जर्मनी:- सबसे कैशलेस देशों की फेहरिस्त में नौवें नंबर पर यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी है. यहां कुल कंज्यूमर पेमेंट का 76 प्रतिशत भुगतान कार्ड या अन्य कैशलेस तरीकों से होता है. 88 फीसदी आबादी के पास डेबिट कार्ड है.(Cashless country)

10. दक्षिण कोरिया:- मास्टर कार्ड कैशलेस जर्नी नाम की एक रिपोर्ट में दुनिया की सबसे ज्यादा कैशलेस अर्थव्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया गया है. इस लिस्ट में 10वें पायदान पर दक्षिण कोरिया है जहां समूचे कंज्यूमर पेमेंट का 70 फीसदी पेमेंट कैशलेस होता है. देश की 58 फीसदी आबादी के पास डेबिट कार्ड है.(Cashless country

Friday, 12 January 2018

Letest current affairs

दुनिया के 10 सबसे कैशलेस देश ! सबसे ज्यादा कैशलेस अर्थव्यवस्था

Posted by: Shital RCS GYAN in रोचक जानकारी 11 days ago 0 8 Views

(Cashless country) सबसे ज्यादा कैशलेस अर्थव्यवस्था दुनिया के 10 सबसे कैशलेस देश

दोस्तों आज में आप लोगो को दुनियाँ के 10 कैशलेश देशो के नाम बताने वाला हूँ l जोकी दुनियाँ में सब से ज्यादा कैशलेश है अभी के मामले मेंl
दोस्तों कैशलेश होने के बहुत सारे फायदा होता है, क्राइम, घूसखोरी, ब्लैक धंधा सब हद तक रुकजाता है l और आज हमारा देश भी कैशलेश के और कदम बढ़ा रहा हैl आने वाले भविष्य में बहुत ही फायदा होने वाला है l और इसी दुनियाँ के भीर में 10 ऐसे देश है, जो आज हद तक कैशलेश है l

1. बेल्जियम:- फिलहाल बेल्जियम दुनिया का सबसे ज्यादा कैशलेस देश है जहां कुल कंज्यूमर पेमेंट का 93 फीसदी कैशलेस होता है. देश की 86 फीसदी आबादी के पास डेबिट कार्ड है. वहां अगर तीन हजार यूरो से ज्यादा कैश का लेन-देन किया तो सवा दो लाख यूरो तक का जुर्माना हो सकता है. (Cashless country)

2. फ्रांस:- फ्रांस में 69 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है, हालांकि कुल कंज्यूमर पेमेंट का 92 फीसदी हिस्सा कैशलेस होता है. फ्रांस में तीन हजार यूरो से ज्यादा कैश के लेन-देन की अनुमति नहीं है.(Cashless country)

3. कनाडा:- कनाडा में कुल कंज्यूमर पेमेंट का 90 फीसदी कैशलेस होता है जबकि देश के 88 फीसदी लोगों के पास डेबिट कार्ड है. वैसे, कनाडा ने 2013 से सेंट के सिक्के बनाना बंद कर दिया है. यानी वहां भी कैशलेस होने पर ज्यादा से ज्यादा जोर है.(Cashless country)

4. ब्रिटेन:- लंदन की मशहूर डबल डेकर बस में चढ़ने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास या तो ‘ओइस्टर कार्ड’ हो या प्रिपेड टिकट, क्योंकि इसमें कैश नहीं चलता. वैसे पूरे ब्रिटेन में कैश का चलन घट रहा है. कुल कंज्यूमर पेमेंट का 89 कैशलेस ही होता है और 88 फीसदी लोगों के पास डेबिट कार्ड हैं.(Cashless country)

5. स्वीडन:- स्वीडन में 2008 में जहां 110 बैंक डकैतियां हुईं, वहीं 2011 में इतनी संख्या घटकर 16 रह गई. वजह है बैंकों में कम से कम कैश होना. कैशलेस देशों की सूची में स्वीडन पांचवें नंबर पर है जहां कंज्यूमर पेमेंट का 89 फीसदी हिस्सा कैशलेस है. देश के 96 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है.(Cashless country)

6. ऑस्ट्रेलिया:- ऑस्ट्रेलिया में 79 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है जबकि कंज्यूमर पेमेंट का 86 प्रतिशत कैशलेस होता है. वहां कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई आयोजन होते हैं.(Cashless country)

7. नीदरलैंड्स:- नीदरलैंड्स ने कैशलेस होने के मामले में खासी प्रगति की है जहां कुल कंज्यूमर पेमेंट का 85 फीसदी पेमेंट कैशलेस हो रहा है. देश के 98 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है. राजधानी एम्सटरडैम में पार्किंग वाले तक कैश नहीं लेते, सिर्फ कार्ड से ही पेमेंट होता है.(Cashless country)

8. अमेरिका:- अमेरिका में 72 प्रतिशत लोगों के पास डेबिट कार्ड है जबकि कुल कंज्यूमर पेमेंट का 80 फीसदी पेमेंट कैशलेस होता है. हालत यह है कि वहां एटीएम मशीनों की प्रासंगिकता पर सवाल उठने लगे हैं.(Cashless country)

9. जर्मनी:- सबसे कैशलेस देशों की फेहरिस्त में नौवें नंबर पर यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी है. यहां कुल कंज्यूमर पेमेंट का 76 प्रतिशत भुगतान कार्ड या अन्य कैशलेस तरीकों से होता है. 88 फीसदी आबादी के पास डेबिट कार्ड है.(Cashless country)

10. दक्षिण कोरिया:- मास्टर कार्ड कैशलेस जर्नी नाम की एक रिपोर्ट में दुनिया की सबसे ज्यादा कैशलेस अर्थव्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया गया है. इस लिस्ट में 10वें पायदान पर दक्षिण कोरिया है जहां समूचे कंज्यूमर पेमेंट का 70 फीसदी पेमेंट कैशलेस होता है. देश की 58 फीसदी आबादी के पास डेबिट कार्ड है.(Cashless country

Current affairs 2018 isro lunch 100 setlite.

इसरो ने भारत के 100वें उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation (ISRO)) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से एक ‘ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान’ (Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV)) में 31 उपग्रहों को लॉन्‍च किया।कुल 1,323 किलोग्राम वजनी 31 उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्‍थापित करने हेतु प्रक्षेपण के लिए PSLV-C40 का उपयोग किया गया।30 छोटे उपग्रहों में से 28 उपग्रह कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, यू.के. और यू.एस.ए सहित छह देशों के हैं, जबकि दो उपग्रह इसरो के हैं।भारतीय उपग्रहों में 710 कि.ग्रा. वजनी पृथ्वी पर नजर रखने वाली सीरीज ‘कार्टोसैट-2’ के उपग्रहों में, एक 100 किलोग्राम का माइक्रो सैटेलाइट और दूसरा 5 किलोग्राम का नैनो सैटेलाइट शामिल है।इस मिशन को इसरो के अध्यक्ष डॉ. ए.एस. किरणकुमार के नेतृत्व में पूरा किया गया, जिन्‍होंने लॉन्च के दिन ही अपना कार्यकाल पूरा किया है।


आई.ओ.ए ने हरजिंदर सिंह को शीतकालीन ओलंपिक 2018 के लिए ‘शेफ डि मिशन’ नियुक्‍त किया



भारतीय ओलंपिक महासंघ (Indian Olympic Association (IOA)) ने फरवरी, 2018 में दक्षिण कोरिया के प्‍योंगचांग में आयोजित होने वाले 23वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए हरजिंदर सिंह को ‘शेफ डि मिशन’ (Chef De Mission) के रूप में नियुक्‍त किया है।वर्तमान में, हरजिंदर सिंह ‘भारतीय आइस हॉकी संघ’ के महासचिव हैं।

Sunday, 18 June 2017

how to download youtube video/youtube se video kese download kare hindi me /online video download in hindi /आसान तरिका /help by srdking in hindi/srdking.blogspot.com/hindi me help/

help by srdking in hindi..

नमस्ते दोस्तों  में आपको Youtube से video को  Download करने का सबसे आसान तरिका बताता हु . अभी आप Youtube से  video को Download करने के लिये  कइ  तरह के Software ,application  का उपयोग करते होगे ?ओर आपका mobile ,computer leptop ... कइ  तरह की application .software से भरा रहता है जो Youtube video ko download करने मे मदत करति है लेकिन इन application मे कइ  तरह कि problem भी आ जाति हे ओर कइ  video download भी नइ  हो पाते .यह बहुत सारा data(mb)  भी use  करति है तो kya मतलब दोस्तों ! जब हम बिना किसि app की मदत से किसि भी video को download कर सकते है तो हम kyo उन app ko  अपने computer, leptop, mobile मै download करे ?

तो आइये जानते हे सबसे आसान तरिका इसमे आपको कोइ software download करने कि जरुरत नहि हे ओर आप mobile ,leptop ,computer किसि मे भी video को online download कर सकते हे: आइये जानते है केसे online download करेगें...

 (1).. तो सबसे पहले आप Youtube को  open करेगे
 तो Youtube open हो गया है अब आप इसके  search baar मे जो भी video को देखना 
चाहते है ओर उसे download करना चहते है तो उसे search करे जैसे मेने panjabi songs को search किया आप अपनी मनपसन्द search करे .....
तो यह इस तरह open होति हे यह computer मे open हुइ है !आप mobile ya leptop मै भी open कर सकते है ...
तो मैने panjabi songs search किया तो यह कुच इस तरह open होता है ..
तो दोस्तों आप Youtube मै कोइ भी video open करो हर video का एक search link होता है !
(2).. तो बस दोस्तों आपको  उस link को copy करना है बस यह link हमे किसि भी video के निचे share पर clik करने मै मिल जाति है मैने निचे photo मै mark kar दिया हु
android मै भी share option ko clik करते हि copy link ka option आ जाता है तो हमे उस link को  copy करना है बस उसके बाद  ...
(3)..कोइ भी browser को open करना है जैसे मैने googale crome को  open  किया हु अब हमे  google मै  search  करना  savefrom.net   को   search  करना है !
 ये कुच इस तरह open होति है
(4)..तो दोस्तों आपने जो  link ko copy किये  थे अब उस link को इस website के search baar मै  paste  करना है जैसे निचे दिया हुआ है
 तो वह link कुच इस तरह open  होगी आप जो भी video कि  link  को paste करेनगे वह इस तरह open  हो जायगि
 आप उसvideo  को किसि भी formet मैsave  कर सकते हे जैसे  mp4 720p 3gp 240
(5).. अब select  कर लेने के बाद हमे download  मै clik करना है clik करते ही वह इस तरह open हो जयगि तो आपको save मै clik करना है save मै clik करते ही  download होना  start  हो जायगि
 कुच इस तरह
 ओर वह video  download  हो  जयगा

<script type="text/javascript">

  ( function() {

    if (window.CHITIKA === undefined) { window.CHITIKA = { 'units' : [] }; };

    var unit = {"calltype":"async[2]","publisher":"ankitdubey","width":550,"height":250,"sid":"Chitika Default"};

    var placement_id = window.CHITIKA.units.length;

    window.CHITIKA.units.push(unit);

    document.write('<div id="chitikaAdBlock-' + placement_id + '"></div>');

}());

</script>

<script type="text/javascript" src="//cdn.chitika.net/getads.js" async></script>

 (6).. दोस्तों यह video download हो गइ  है इसे अब हम save  करके रख सकते है ओर दुसरो को भी  sand कर सकते है i hope ये blog अपको अच्छा लगा होगा ओर आपके लियेhelp full   भी होगा धनयवाद..........