Responsive Ads Here

Friday, 12 January 2018

Current affairs 2018 isro lunch 100 setlite.

इसरो ने भारत के 100वें उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation (ISRO)) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से एक ‘ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान’ (Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV)) में 31 उपग्रहों को लॉन्‍च किया।कुल 1,323 किलोग्राम वजनी 31 उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्‍थापित करने हेतु प्रक्षेपण के लिए PSLV-C40 का उपयोग किया गया।30 छोटे उपग्रहों में से 28 उपग्रह कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, यू.के. और यू.एस.ए सहित छह देशों के हैं, जबकि दो उपग्रह इसरो के हैं।भारतीय उपग्रहों में 710 कि.ग्रा. वजनी पृथ्वी पर नजर रखने वाली सीरीज ‘कार्टोसैट-2’ के उपग्रहों में, एक 100 किलोग्राम का माइक्रो सैटेलाइट और दूसरा 5 किलोग्राम का नैनो सैटेलाइट शामिल है।इस मिशन को इसरो के अध्यक्ष डॉ. ए.एस. किरणकुमार के नेतृत्व में पूरा किया गया, जिन्‍होंने लॉन्च के दिन ही अपना कार्यकाल पूरा किया है।


आई.ओ.ए ने हरजिंदर सिंह को शीतकालीन ओलंपिक 2018 के लिए ‘शेफ डि मिशन’ नियुक्‍त किया



भारतीय ओलंपिक महासंघ (Indian Olympic Association (IOA)) ने फरवरी, 2018 में दक्षिण कोरिया के प्‍योंगचांग में आयोजित होने वाले 23वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए हरजिंदर सिंह को ‘शेफ डि मिशन’ (Chef De Mission) के रूप में नियुक्‍त किया है।वर्तमान में, हरजिंदर सिंह ‘भारतीय आइस हॉकी संघ’ के महासचिव हैं।

No comments:

Post a Comment